हिन्दी कम्प्यूटर प्रशिक्षण पाठयक्रम | ||||||||||||||||||
बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण दिल्ली के प्रत्याशियों के लिए हिन्दी कम्प्यूटर एवं हिन्दी आशुलिपि कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष तथा चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है। हिन्दी कम्प्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर समाचार-पत्रों के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं। | ||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||
टंकण और आशुलिपि पाठ्यक्रमों के पात्र उम्मीदवार दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित अकादमी के टंकण व आशुलिपि प्रशिक्षण केन्द्रों से संपर्क कर सकते हैं। | ||||||||||||||||||
अकादमी के हिन्दी प्रसार केन्द्र और प्रशिक्षण संस्थान | ||||||||||||||||||
अकादमी दिल्ली के निम्नलिखित स्थानों पर हिन्दी प्रसार केन्द्र चला रही है, जहाँ युवाओं को निशुल्क हिन्दी टंकण एवं आशुलिपि प्रशिक्षण, पुस्तकालय और वाचनालय (हिन्दी भाषा और साहित्य की श्रेष्ठ पुस्तकों का संग्रह) की सुविधा उपलब्ध है। अकादमी के हिन्दी प्रसार केन्द्र और प्रशिक्षण संस्थान भी हैं जो हिन्दी भाषा, साहित्य के साथ-साथ उनके तकनीकी पक्षों के विकास पर जोर देते हैं। | ||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||
अकादमी द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण संस्थान | ||||||||||||||||||
|
हिन्दी प्रसार केन्द्र
हिन्दी प्रसार केन्द्र, पुस्तकालय एवं वाचनालय | |||||||||||||||||||||||||||
अकादमी दिल्ली के आर्थिक रूप से पिछड़े विभिन्न क्षेत्रों में नि:शुल्क पुस्तकालय एवं वाचनालय चला रही हैं । जिनमें हिन्दी भाषा और साहित्य की पुस्तकों के साथ-साथ अन्य भाषाओं से अनुदित पुस्तकें भी उपलब्ध करायी जाती हैं । | |||||||||||||||||||||||||||
हिन्दी अकादमी दिल्ली द्वारा संचालित सन्दर्भ पुस्तकालय | |||||||||||||||||||||||||||
हिन्दी अकादमी के पदम नगर केन्द्र में हिन्दी साहित्य की दुलर्भ कृतियों के अलावा सन्दर्भ ग्रन्थ कोश, उपन्यास, कहानी, कविता, नाटक, निबन्ध, समीक्षात्मक साहित्य, जीवनी, आत्मकथा, रचनावली, ग्रन्थावली इत्यादि उपलब्ध हैं। जिनका लाभ साहित्य प्रेमी व्यक्ति जन शोधार्थी उठाते हें । | |||||||||||||||||||||||||||
पुस्तकालय में नवीन साहित्य से लेकर पुराने साहित्य की लगभग 45,000 पुस्तकों का भण्डार है व हिन्दी साहित्य के अतिरिक्त विभिन्न विधाएँ भी उपलब्ध हैं जैसे लोकसाहित्य, लोकसंस्कृति, शिक्षा, दर्शनशास्त्र, पौराणिक साहित्य, धार्मिक साहित्य, कला-संगीत, कम्प्यूटर, अनुवाद, पत्रकारिता, बाल साहित्य आदि। इन पुस्तकालयों में दैनिक व साप्ताहिक कुल मिलाकर चौदह समाचार पत्र, इकतालीस साहित्यिक व ज्ञानवर्धक पत्रिकाएँ आती हैं । पुस्तकालय का मुख्य उदेद्श्य है कि यहाँ ज्यादा पाठक आकर इसका लाभ उठाएँ। | |||||||||||||||||||||||||||
हिन्दी प्रसार केन्द्र
|
14, हिन्दी प्रसार केन्द्र, मंडोली जेल, दिल्ली