• inner-page-banner

इंद्रप्रस्थ भारती

मुख्य पृष्ठ/ Hindiacademy/ इंद्रप्रस्थ भारती

साहित्य एवं संस्कृति जगत की अनिवार्य पठनीय और संग्रहणीय पत्रिका

हिन्दी भाषा और साहित्य के उन्नयन हेतु सतत प्रयत्नशील हिन्दी अकादमी, दिल्ली द्वारा प्रकाशित इन्द्रप्रस्थ भारती देश भर के रचनाकारों की एक ऐसी संपूर्ण साहि‍‍त्यिक पत्रिका है जो सहज मानवीय संवेदनाओं उदात्त जीवन मूल्यों तथा राष्ट्रीय सांस्कृतिक चेतना का अनूठा संगम और हर वर्ग के पाठक समुदाय की अपेक्षाओं के अनुकूल पठनीय एवं संग्रहणीय है । वार्षिक सदस्यता शुल्क 325 रुपये एवं मासिक 30 रुपये प्रति पत्रिका है ।

पत्रिका का शुल्क सचिव, हिंदी अकादमी, दिल्ली के नाम धनादेश/बैंक हुंडी, स्थानीय चैक भी स्वीकार किये जाते है । इन्द्रप्रस्थ भारती पत्रिका में प्रकाशन के लिए देश भर के रचनाकारों के द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली सामग्री (लेख, कविता, कहानी, व्यंग्य, रेखाचित्र, संस्मरण, रिपोतार्ज आदि) जिससे हिन्दी भाषा साहित्य संस्कृति के विविध प्रस्थान बिंदु उजागर हो सकें, स्वीकार की जाती है ।

रचनाकारों से अनुरोध

  1. रचनाकारों से विशेष अनुरोध है कि रचनाएँ hindiacademydelhi[dot]publication[at]gmail[dot]com पर या फुलस्केप कागज पर टंकित करवाकर ही भिजवाएँ । प्रत्येक रचना पर/पता साफ- साफ अवश्य लिखे।
  2. रचनाकार रचना भेजते समय अपना पूर्ण परिचय अवश्य संलग्न करें।
  3. रचना के मौलिक एवं अप्रकाशित होने सम्बन्धी प्रमाण-पत्र अवश्य भेजें ।
  4. यदि रचना किसी अन्य भाषा से हिन्दी में अनुवाद की गयी हो तो कृपया मूल रचनाकार का अनुमति पत्र भेजें ।
  5. सहयोगी रचनाकारों से विनम्र अनुरोध है कि 'इन्द्रप्रस्थ'भारती' में प्रकाशनार्थ प्रेषित की जाने वाली रचना के साथ केवल तत्सम्बन्धी सूचनात्मक पत्र ही भेजें अन्य प्रशासनिक एवं कार्यालय मामलों तथा व्यक्तिगत जानकारी से सम्बन्धित अन्य पत्र अलग से सचिव, हिन्दी अकादमी के नाम से भिजवाएं।
  6. अस्वीकृत रचनाएँ वापस भेजने का नियम नहीं है। रचना की छाया-प्राप्ति अपने पास रखें। पूर्व स्वीकृत रचना को पुन: न भेजें।
  7. सम्पादक को किसी- भी रचना को प्रकाशित करने, न करने अथवा उसमें आवश्‍यकतानुसार संशोधन करने का पूरा अधिकार है।


ग्राहकों से अनुरोध

  • पत्रिका के सदस्य पत्रिका से सम्बन्धित पत्र व्यवहार करते समय अपना ग्राहक खाता संख्या अवश्य लिखें, अन्यथा कार्रवाई नहीं की जा सकेगी।
  • मनीआर्डर भेजते समय अपना नाम, पता पिन कोड सहित दूरभाष संख्या और ग्राहक खाता संख्या 'संदेश के लिए स्थान में स्पष्ट शब्दों में अवश्य लिखें।
  • पत्रिका के सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपने डाक-पते में परिवर्तन होने की सूचना तत्काल हमे दें, ताकि पत्रिका आपको नियमित रूप से मिलती रहे।


देश-भर के ख्‍यातिप्राप्‍त सृजनधर्मी शब्‍द शिल्पियों के साथ साथ
उदीयमान प्रतिभाओं की सशक्‍त लेखनी का सयुक्‍ंत मंच इन्‍दप्रस्‍थ भारती

हिन्‍दी भाषा और साहित्‍य के उन्‍नयन हेतु सतत प्रत्‍यनशील हिन्‍दी अकादमी दिल्‍ली द्वारा प्रकाशित एक ऐसी सम्‍पूर्ण मासिक साहित्यिक पत्रि‍का जो सहज मानवीय संवेदनाओं, उदात्‍त जीवन मूल्‍यों तथा राष्ट्रीय सांस्‍कृतिक चेतना का अनूठा संगम और हर वर्ग के पाठक समुदाय की अपेक्षाओं के

अनुकूल पठनीय एवं संग्रहणीय हैं।
लगभग - चौरासी पृष्‍ठ
मूल्‍य - एक प्रति‍ 30/- रुपये
वार्षिक = 325/-रुपये त्रैवार्षिक - 750/-रुपए

सुरुचि सम्पन्न स्‍वस्‍थ्‍ा सकारात्‍मक अभि‍व्‍यक्ति की सूत्रधार

'इन्‍द्रप्रस्‍थ भारती' के स्‍थायी सहभागी बनें। आज ही अपना वार्षिक शुल्‍क सचि‍व हि‍न्दी अकादमी,
दि‍ल्‍ली के नाम ड्राफ्ट, मनीआर्डर / चेक (स्‍थानीय ) द्वारा भेजकर सदस्‍यता प्राप्‍त करें -

अधि‍क जानकारी के लि‍ए सम्‍पर्क करें-
संपादक, इन्‍द्रप्रस्‍थ भारती
एवं
सचिव,
हिन्दी अकादमी, दिल्ली

समुदाय भवन, पदम नगर, किशन गंज, दिल्ली-110007
दूरभाष : 20923006, 20923007, 20923008
ई-मेल :hindiacademydelhi[at]gmail[dot]com

आर.टी.जी.एस. के माध्यम से भुगतान स्थानांतरण सम्बन्धी विवरण :-

लाभ प्राप्तकर्ता : हिन्दी अकादमी, दिल्ली
बैंक : आईडीबीआई बैंक (IDBI)
बैंक शाखा : जी-22, कीर्ति नगर, दिल्ली-110015
बैंक संख्या : 0317104000185035
आईएफ़सीआई कोड IFSC : IBKL0000317
एमआईसीआर कोड MICR : 110259036
सदस्य से अनुरोध :- अपना नाम, पता, दूरभाष,  ईमेल व भुगतान संबन्धित विवरण अकादमी की सूचनार्थ आनिवार्य रूप से भेजें ।

ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के लिए यहाँ क्लिक करें

विशेष : हिन्दी अकादमी के खाते में उपरोक्तानुसार भूगतान स्थानांतरण के पश्चात आर.टी.जी.एस. सम्बन्धी प्रपत्र की छायाप्रति अकादमी की सूचनार्थ आनिवार्य रूप से भेजें ।

Top